Prime Minister Narendra Modi has termed the rapid vaccination of the people of India as a shocking success. He said that the country is becoming self-reliant in this matter. In his interview to a magazine, PM Modi said that he will ensure that technology remains the backbone of this vaccination process. In his interview, PM Modi said That I like criticism. But unfortunately the number of critics is very less. People start accusing very quickly, at such times I miss those who criticize a lot.
Prime Minister Narendra Modi ने भारत के लोगों के तेजी से वैक्सीनेशन को चौंकाने वाली कामयाबी करार दिया है. उन्होंने कहा कि देश इस मामले में आत्मनिर्भर बनता जा रहा है.एक मैग्जनी को दिए अपने इंटरव्यू में PM Modi ने कहा कि वो यह सुनिश्चित करेंगे कि तकनीक इस वैक्सीनेशन प्रक्रिया (vaccination process) की रीढ़ बनी रहे.अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी में कहा कि मुझे आलोचना पसंद है। लेकिन दुर्भाग्य है कि आलोचना करने वालों की संख्या बहुत कम है। लोग बड़ी जल्दी आरोप लगाने लग जाते हैं, ऐसे समय में मैं आलोचना करने वाले लोगों को बहुत याद करता हूं।
#PMModi #NarendraModi